David Warner feels T Natarajan will get success in Test cricket for Team India| Oneindia Sports

2021-01-02 78


No one has been more vocal about T Natarajan and his rise than David Warner, his captain at Sunrisers Hyderabad in the IPL. When Natarajan played the T20Is for India, Warner congratulated the 29-year-old fast bowler, saying he couldn’t be happier for him knowing how Natarajan went from being a nets bowler to playing for India. However, the same Warner is apprehensive of whether Natarajan has what it takes to be a long-term successful Test bowler for India.

टी नटराजन को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट बॉलर के तौर पर टी नटराजन आए थे. और देखते देखते उन्होंने भारत के लिए लिमिटेड ओवर फोर्मेट में डेब्यू कर लिया. पहले वनडे और फिर टी20 सीरिज में टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. इसके बाद जब उमेश यादव चोटिल हुए तो उन्हें टेस्ट टीम में चुन लिया गया. अब उम्मीद जताई जा रही है कि सिडनी टेस्ट मैच में टी नटराजन खेलते हुए नजर आ सकते हैं. सिडनी में उन्होंने गेंदबाजी से लिमिटेड ओवर सीरिज में प्रभावित किया था. साथ ही टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान भी किया था. ऐसे में कंगारू खेमा को डरने की जरुरत है.


#DavidWarner #Natarajan #INDvsAUS

Free Traffic Exchange